- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की मुसीबत

- सेंशन चेंज के बाद पढ़ाई को मिलेगा आधा से भी कम समय

ALLAHABAD: सीबीएसई की तर्ज पर अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू करना माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिए गले की फांस बन गया है। खासकर इंटरमीडिएट का सेलेबस कंप्लीट करने को लेकर स्कूलों की नींद उड़ी है। जुलाई बीत चुका है। ऐसे में यूपी बोर्ड के स्कूलों के पास केवल 90 दिन का ही समय है। बता दें कि नए नियमानुसार दिसंबर तक ही कोर्स पूरा करना है।

बदले नियम ने बिगाड़ा शेड्यूल

यूपी बोर्ड ने अपने स्कूलों का स्टैंडर्ड सुधारने के लिए नए सेशन की शुरुआत एक जुलाई की जगह इस साल एक अप्रैल से की है। आलम यह है कि इस बदलाव का असर स्कूलों की छात्र संख्या पर भी दिखने लगा। जून तक स्कूलों में छात्र संख्या पिछले सेशन से भी कम होने पर बोर्ड ने एडमिशन की डेट 31 जुलाई तक तो बढ़ा दी। लेकिन शायद भूल गए कि जो शैक्षणिक कैलेंडर जारी हुआ है, उसमें पढ़ाई तो एक अप्रैल से शुरू होनी थी। ऐसे में जुलाई तक 30 प्रतिशत से अधिक कोर्स पूरा हो जाना था। पर अभी तक एडमिशन के कारण पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 31 जुलाई तक शहर के स्कूलों का कोर्स दस प्रतिशत तक भी पूरा नहीं हो सका।

पांच मंथ ही मिलेंगे पढ़ाई को

जुलाई तक स्कूलों को एडमिशन का मौका देने के कारण, सभी स्कूलों में एक अगस्त से अधिकारिक तौर पर नए सेशन की शुरुआत हो रही है। बोर्ड की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार केवल दिसंबर तक यूपी बोर्ड के सभी क्लासेस का सिलेबस पूरा करना होगा। ऐसे में एक अगस्त से दिसंबर तक केवल पांच मंथ का ही समय है।

सेलेबस पूरा करने को चाहिए 180 दिन

यूपी बोर्ड के शैक्षणिक कैलेंडर में अप्रैल से 31 मार्च तक 240 दिन का समय तय है। लेकिन बोर्ड की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में स्कूलों में यह सेलेबस 180 दिनों में पूरा करना होता है। बोर्ड एग्जाम और दूसरी छुट्टियों के कारण सेलेबस पूरा करने का स्टैंडर्ड मानक 180 दिन माना जाता है। लेकिन एजुकेशन सेशन बदलने से स्कूलों को सेलेबस पूरा करने के लिए केवल 90 दिन का समय है।

पांच मंथ में दो महीने छुट्टियां

सेलेबस पूरा करने के लिए स्कूलों को जो पांच मंथ का समय मिला है। उसमें भी काफी छुट्टियां है। सितंबर से पूरे देश में त्यौहारों का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, नवरात्र, दशहरा, दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों की छुट्टियां होनी है। पांच मंथ में करीब दो मंथ तो केवल इन त्यौहारों के लिए छुट्टियां में चला जाएगा।

अप्रैल में नहीं शुरू हो सकी पढ़ाई

नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अप्रैल के फस्ट वीक में पढ़ाई शुरू हो जानी थी। जिसके अनुसार, अप्रैल के लास्ट में एक क्लास टेस्ट और मई के लास्ट में दूसरा क्लास टेस्ट होना तय था। इन दोनों क्लास टेस्ट से पहले सभी क्लासेस का 30 प्रतिशत सेलेबस पूरा होना था। लेकिन यूपी बोर्ड में नया नियम सही से लागू न होने के कारण एडमिशन प्रक्रिया अपने पुराने समय तक चली गई।

सेलेबस सबसे बड़ी चुनौती

यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट का सेलेबस काफी बड़ा है। बोर्ड ने मंथ वाइस कोर्स पूरा करने का निर्देश जारी किया है। किस मंथ में कौन सा कोर्स पूरा होना है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, सभी कोर्स दिसंबर में पूरा कराने के बाद जनवरी से बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू करानी है। जिसमें स्टूडेंट्स को पिछले सालों में हुए एग्जाम के क्वेश्चन पेपर हल करना है। यही नहीं प्री बोर्ड एग्जाम भी कराना है। मिड जनवरी से मिड फरवरी तक यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे। फरवरी लास्ट व मार्च फ‌र्स्ट वीक से बोर्ड एग्जाम की अधिकारिक शुरुआत होनी है। ऐसे में इतने कम समय में कोर्स पूरा होना संभव नहीं है।

- एडमिशन प्रक्रिया तो अभी चल रही है। पांच अगस्त तक लेट पेमेंट के साथ इसे पूरा करना है। लास्ट इयर भी इलेवेंथ का काफी कोर्स बचा रह गया था। तो उस लिहाज से कोर्स बहुत पीछे है। इतने कम समय में कोर्स पूरा करना असंभव है। इसके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की जरूरत पड़ेगी। हालांकि 19 अगस्त को शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके अपनी बात रखी जाएगी। जिससे इसका सॉल्यूशन निकाला जा सके और बच्चों का कम से कम नुकसान हो।

ब्रजेश शर्मा

प्रिंसिपल एवं महासचिव प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश

इस दौरान अवकाश

नाम डेट

स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त

नागपंचमी 19 अगस्त

रक्षाबंधन 29 अगस्त

जन्माष्टमी 5 सितंबर

विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर

बकरीद 25 सितंबर

अनंत चर्तुदशी 27 सितंबर

गांधी जयंती 2 अक्टूबर

अग्रसेन जयंती 13 अक्टूबर

दशहरा 22 अक्टूबर

मोहर्रम 27 अक्टूबर

दीपावली 11 नवंबर

गोवर्धन पूजा 12 नवम्बर

भाई दूज 13 नवम्बर

चिल्डे्रंस डे 14 नवम्बर

वीरांगना उदा देवी जयंती 16 नवम्बर

छठ पूजा 17 नवम्बर

गुरुतेग बहादुर जयंती 24 नवंबर