RANCHI: आईआईएम रांची के नए कैंपस की बिल्डिंग का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। कैंपस निर्माण के लिए कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है। जमीन के आकार के हिसाब से डिजाइन बनाए जा रहे हैं, दिसंबर में होने वाली बोर्ड ऑफ गवनर्ेंस की मीटिंग में इन तैयार डिजाइन पर चर्चा होगी। गौरतलब हो कि आईआईएमए रांची को एचईसी इलाके में 60.04 एकड़ जमीन दी गई है। कई सालों से जमीन विवाद के कारण ही बिल्डिंग निर्माण पर ग्रहण लगा हुआ था।

दो साल में निर्माण का लक्ष्य

आईआईएम के एक अधिकारी ने बताया कि जमीन मिलने के साथ ही यहां कैंपस निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कैंपस के लिए डिजाइन लगभग तैयार हो गया है। दो साल में कैंपस तैयार हो जाएगा। 2017-18 के सेशन की शुरुआत तक बिल्डिंग निर्माण का लक्ष्य रखा गया है,

200 करोड़ आएगी लागत

बजट अभी तय नहीं है, पर डिजाइन को अगर बेस मानें तो कम से कम 200 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर खर्च होंगे, राज्य सरकार से जमीन मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके साथ ही निर्माण काम भी शुरू हो जाएगा,

यह होगा नई बिल्डिंग में खास

-आईआईएम कैंपस की बिल्डिंग मल्टी स्टोरी होगी। बड़े रेस्त्रां की तरह डिजाइन होगा। कैंटीन और हॉस्टल भी होगा।

-बिल्डिंग में ही करीब दो दर्जन क्लास रूम तैयार होंगे,

-अत्याधुनिक सुविधा वाला कॉन्फ्रेंस रूम और ऑडिटोरियम भी होगा,

- कैंटिन मे मेस ऐसे होंगे जैसे कोई बड़े रेस्त्रां,

-ब्वायज और ग‌र्ल्स हॉस्टल अलग-अलग बनाए जाएंगे

-कैंपस में आर्ट पार्क भी बनेगा,

-आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बड़ा-सा स्टडी रूम