113

बसें इलाहाबाद परिक्षेत्र में ग्रामीण सेवा के लिए चल रही हैं

300

गांव पहले चरण और 250 गांव दूसरे चरण में अभियान में होंगे शामिल

86

पैसा प्रति किमी निर्धारित किया गया है ग्रामीण सेवा का किराया

इलाहाबाद परिक्षेत्र में ग्रामीण सेवा की 11 बसों को दिया गया विस्तार, एक नई बस भी बेड़े में शामिल

ALLAHABAD: इलाहाबाद भी उन जिलों में शुमार हो गया है जहां 300 ऐसे गांवों में रोडवेज की बस चलाने का निर्णय लिया गया है जिन पर पहले इनकी सुविधा नहीं थी। इनमें 11 ग्रामीण सेवा की बसों को विस्तार दिया गया है तो एक नई बस को बेड़े में शामिल किया गया है।

चलेंगी 12 ग्रामीण सेवा की बसें

इलाहाबाद परिक्षेत्र के अन्तर्गत इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और मिर्जापुर जिला शामिल हैं। पहले चरण में इलाहाबाद से सोनैया गांव तक जाने वाली बस अब दांदुपुर तक जाएगी। प्रतापगढ़ के कलउगंज तक जाने वाली बस बहरुपुर तक जाएगी। सराय आकिल की बस पुरवाद गांव, प्रतापगढ़ के ढकवा तक की बस को सुरापुर गांव और पट्टी तक जाने वाली बस को अमरगढ़ तक विस्तार दिया गया है। जीरो रोड डिपो की जो बस चित्रकूट जाती है उसे लालापुर गांव भी भेजा जाएगा। हनुमानगंज की ओर जाने वाली बस को बसजिद गांव तक भेजा जाएगा। जबकि रोडवेज के बेड़े में एक नई बस को शामिल किया गया है। जीरो रोड डिपो से यह बस कोड़हार घाट, खीरी व कोरांव तक भेजा जाएगा।

एक सप्ताह में आगाज

ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के परिचालन का आगाज 22 मई तक हो जाएगा। चिन्हित किए गए 300 गांवों में दो दिन बाद सभी बसों का ट्रायल कराया जाएगा। उसके बाद नियमित रूप से रोडवेज की बसे ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जाएगी। परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो सर्वे में 250 अन्य गांवों को भी चिन्हित किया गया है। उन गांवों में जून के दूसरे सप्ताह से बसों का परिचालन शुरू होगा।

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों तक बसे चलाने का निर्णय लिया है। उसी के अनुपालन में 300 गांवों में एक सप्ताह के भीतर बसों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। जून के दूसरे सप्ताह में 250 अन्य गांवों को भी अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।

डॉ। हरीशचंद्र यादव, रीजनल मैनेजर