- लोक निर्माण विभाग कराएंगे ट्रैक का निर्माण

- 20.10 किमी का साइकिल ट्रैक का काम पूरा

LUCKNOW: सिटी में साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग सात नए साइकिल ट्रैक का निर्माण कराएगा। इसके अलावा ट्रैक के निर्माण के लिए रास्ते में पड़ने वाले ट्रांसफॉर्मर और 23 पेड़ों को भी काटा जाएगा। इसके अलावा 20.10 किमी का साइकिल ट्रैक का काम पूरा हो चुका है।

सात स्थानों पर बनाएगा साइकिल ट्रैक

लोक निर्माण विभाग ने सात स्थानों पर साइकिल टै्रक बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं गोमती नगर योजना में साइकिल टै्रक निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहां 27.49 करोड़ की लागत से सात स्थानों पर लगभग 20.10 किमी साइकिल ट्रैक का निर्माण हो रहा है। इसमें कई पूरे हो चुके या फिर पूरे होने को हैं.गोमती नगर योजना में हुसडि़या चौराहेसे ग्वारी चौराहे तक 1.20 करोड़ से साइकिल टै्रक का निर्माण पूरा हो चुका है। इसकी कुल लंबाई 1.150 किमी है। यह 7.80 मीटर चौड़े डिवाइडर के बीच बनाए जा रहे हैं।

ट्रैक बनाने के लिए 23 पेड़ों का काटा जाएगा

गोमती नगर योजना में हुसडि़या चौराहे से पत्रकार पुरम चौराहा होते हुए सीएमएस तक 2.59 करोड़ से 2.70 किमी ट्रैक का निर्माण हो रहा है। आरसीसी के लिए बेस तैयार किया जा रहा है। इसके लिए डिवाइडर पर रखे तीन ट्रांसफारमर व 23 पेड़ों को काटा जाएगा। इसके अलावा ग्वारी चौराहे से दयाल पैराडाइज चौराहा तक विपुल खंड एक तक साइकिल ट्रैक का निर्माण 3.15 करोड़ में हो रहा है। इसकी कुल लंबाई 2.10 किमी है। स्थल पर जीएसबी डाले जाने का कार्य प्रगति पर है।

प्रस्तावित स्थल लंबाई किमी में लागत लाखों में

परिवर्तन चौक से हिन्दी संस्थान तक 0.925 65.10

बीरबल साहनी मार्ग पर 3.720 102.30

कृष्णानगर कोतवाली से केसरीखेड़ा ग्राम 3.000 187.91

पारा पुलिस थाने से चुन्नुखेड़ा ग्राम तक 3.500 225.24

शहीद पथ से बिजली पासी किला चौराहे तक 4.000 145.83

बिजली पासी किला चौराहा से परिकल्प भवन तक 2.800 117.84

बिजली पासी किला चौराहा से लोहिया विधि विवि तक 5.600 320.00