-काशी विद्यापीठ में पीजी का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सप्ताहभर के लिए खुलेगी वेबसाइट

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न सब्जेक्ट्स में रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्0 जुलाई को ही बीत गई। पर स्टूडेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सप्ताहभर के लिए वेबसाइट खोली जाएगी। उन्हें आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही एंट्रेंस एग्जाम की डेट डिक्लेयर की जाएगी। बता दें कि पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट के अभाव में सैकड़ों स्टूडेंट शोध प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने से वंचित हो गए हैं। ऐसे में शोध प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश का कहना है कि छात्रों की मांग पर एक बार डेट बढ़ाई जा चुकी है। अब पीजी का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद एक सप्ताह के लिए डेट बढ़ाई जाएगी ताकि पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी आवेदन कर सके।