JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स के कर्मचारी नए साल-2018 में नए-नए यूनिफार्म पहनकर ड्यूटी करते नजर आएंगे। चार जनवरी से डिवीजनवार कर्मियों के बीच ड्रेस बंटनी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर टाटा मोटर्स के (ई-आर) उप महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें ई ग्रेड के सभी कर्मियों के साथ अस्थायी कर्मियों को भी ड्रेस लेना हैं। कुल मिलाकर सात हजार से ज्यादा कर्मियों के बीच यूनिफार्म बांटनी हैं। कर्मचारियों के बीच बीते साल अक्टूबर तक यूनिफार्म बांटनी थी जो किसी कारणवश लंबित रह गई। 18 माह में एक साथ कंपनी में कार्यरत सभी स्थायी व अस्थायी कर्मियों को तीन सेट ड्रेस मिलने का प्रावधान हैं। इसे लेकर सभी कर्मियों के लिए यूनिफार्म की मापी पिछले माह ही कर ली गई है। अब डिवीजन प्रमुख की जानकारी में कर्मचारी अपनी सुविधानुसार सुबह नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे व दोपहर डेढ़ बजे से लेकर सायं छह बजे तक निर्धारित स्थान से वस्त्र ले सकेंगे।

चार जनवरी से बंटेगा यूनिफॉर्म

-4 व 5 जनवरी को फाउंडी डिवीजन के 800 कर्मियों के बीच ओल्ड कैंटीन में यूनिफार्म मिलेगा।

-6-7 जनवरी को इंजन, पीपीसी एंड ऑटो ट्रांसपोर्ट के 900 कर्मियों को ओल्ड कैंटीन ग्राउंड फ्लोर में यूनिफार्म मिलेगा।

-9 से 13 जनवरी तक व्हीकल फैक्ट्री, डिस्पैच के 1900 कर्मियों को ओल्ड कैंटीन ग्राउंड फ्लोर,

-15 व 16 जनवरी को फ्रेम फैक्ट्री के 1200 कर्मियों को ओल्ड कैंटीन ग्राउंड फ्लोर

-17 से 22 जनवरी तक ट्रेनिंग, कैब एंड क्वायल फैक्ट्री में कार्यरत 2000 कर्मियों को ओल्ड कैंटीन ग्राउंड फ्लोर।

-23 से 25 जनवरी तक सीटीआर, इंजीनिय¨रग सर्विसेज, कंस्ट्रक्शन, ऑटो टूल्स, ईआरसी, मेडिकल, प्रशासनिक, सिक्युरिटी, हाउस कीपिंग आदि 1000 कर्मियों के बीच ओल्ड कैंटीन ग्राउंड फ्लॉर में यूनिफार्म दिए जाएंगे।