सात निश्चय के तहत बनने हैं इंजीनिय¨रग कॉलेज व पॉलिटेक्निक संस्थान

PATNA: राज्य में खुले नए इंजीनियरिंग कॉलेज जल्द ही अपनी नई बिल्डिंग में शिट हो जाएंगे। ावन निर्माण विाग की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह ात सामने आई कि नए इंजीनियरिंग कॉलेजों को छह माह के अंदर ावन सौंप दिए जाएंगे। सात निश्चय के तहत राज्य में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों का निर्माण हो रहा है।

-कॉलेजों के निर्माण में तेजी

नए इंजीनिय¨रग कॉलेजों में बतियारपुर इंजीनिय¨रग कॉलेज की पढ़ाई पटना में आरंभ हुई है। यह पटना के पॉलिटेक्निक संस्थान स्थित भवन में चल रहा है। इस इंजीनिय¨रग कॉलेज के नए भवन के बारे में यह जानकारी दी गई कि प्रशासनिक भवन तथा वर्कशॉप वाला लॉक इसी वर्ष जून तक पूरा हो जाएगा। वहीं बेगूसराय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन तथा कर्मशाला भी जून तक बन जाएगी। वहीं वैशाली और बांका में इंजीनिय¨रग कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया अभी निविदा के स्तर पर ही है।

-भूमि चयन अंतिम दौर में

कई जगहों पर अभी जमीन का इंतजाम नहीं हुआ। सासाराम, बक्सर, शेखपुरा, कैमूर, बेतिया, सिवान और अररिया जिले के संबंध में यह बताया गया कि इन जगहों पर जमीन चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं गोपालगंज में जमीन का मामला अभी तक फंसा है।