(1) चलो या दौड़ो

जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई कि, समय रहते अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाया जाए तो इससे बड़ी जीत कोई हो ही नहीं सकती। इसीलिए न्यूयॉर्क में RocketSkates का इस्तेमाल काफी किया जाता है। हालांकि जिस तरह इसका नाम है रॉकेट, यह उतना तेज तो नहीं हैं। यह एक इलेक्ट्रानिक गैजेट है जिसमें पहिए लगे होते हैं। इसे पहनकर चलना वाकई एक बड़ा चैलेंज है क्योंकि इसमें बैलेंसिंग, टर्निंग और रोकना थोड़ा कठिन काम है। यह स्केट्स शू के साथ आते हैं। इसकी स्पीड 12 मील प्रति घंटा है और एक बार चार्ज होने पर 45 मिनट तक चल सकती है। इनकी कीमत 500 डॉलर के आसपास है।

यह 4 गैजेट्स स्‍टूडेंट्स को कॉलेज में दिलवाएंगे अलग पहचान

(2) समय पर पहुंचेंगे

अगर आप अपने दोस्तों से अलग दिखना चाहते हैं, तो स्मॉर्टवॉच सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये स्मार्टवॉच लगभग स्मार्टफोन की तरह ही वर्क करती हैं। इसमें भी ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिससे कि आप चैट या कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह आपकी डाइट चार्ट से लेकर ब्लड प्रेशर तक सभी कामों में नंबर वन साबित हो सकती है।

यह 4 गैजेट्स स्‍टूडेंट्स को कॉलेज में दिलवाएंगे अलग पहचान

(3) चल बेटा सेल्फी ले ले रे

युवाओं में सेल्फी का क्रेज कितना है, शायद यह बताने की जरूरत न हो। आजकल तो फिल्मों में भी सेल्फी का चलन बढ़ता जा रहा है। खैर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए मौज-मस्ती करते हुए सेल्फी लेना एक जरूरी काम माना जाता है। ऐसे में आसमान में उड़ती सेल्फी स्टिक से फोटो खींची जाए तो देखने वाले शॉक्ड तो होंगे ही। जी हां आपकी हथेली में समा जाने वाले यह सेल्फी ड्रोन काफी खास है, जोकि हवा में उड़ते-उड़ते कहीं भी सेल्फी ले सकता है। तो आप भी इसको ट्राई करें।

यह 4 गैजेट्स स्‍टूडेंट्स को कॉलेज में दिलवाएंगे अलग पहचान

(4) फोटो में बसा लेंगे यादें

स्टूडेंट्स की लाइफ कितनी मस्त होती है, यह हम सभी को याद होगा। जब हम पढ़ाई के साथ-साथ मौज-मस्ती किया करते थे। ऐसे में बच्चे जब हर पल को कैमरे में कैद कर लेते हैं। तो मेमोरी का फुल हो जाना एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ जाता है। इस सिचुएशन में Zip Instant Photoprinter आपकी काफी मदद कर सकता है। यह टैबलेट के जितना बड़ा होता है लेकिन उससे थोड़ा मोटा होता है। यह वायरलेस है जोकि बैटरी में चलता है। इसमें आप तुरंत ही कलर फोटो निकाल सकते हैं। इसकी कीमत तकरीबन 130 डॉलर के आसपास है।

Courtesy : nytimes.com

Interesting News inextlive from Interesting News Desk