Google Fonts collection
फॉन्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की स्पेशलाइज्ड कंपनी एक्सटेन्िसस ने कई सारे नए फॉन्ट्स रिलीज किए हैं। यह नए फॉन्ट्स गूगल डाक्यूमेंट एक्ससे करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। गूगल डाक्यूमेंट में एक्सटेन्िसस ने एक फॉन्ट पैनल प्रोवाइड कराया है, जिसमें आप किसी भी फॉन्ट को आसानी से ब्राउज और प्रिव्यू देख सकते हैं। वहीं साथ में किसी भी गूगल डाक्यूमेंट में इन फॉन्ट्स को डायरेक्ट एप्लॉइ भी कर सकते हैं।

1 क्िलक पर 1200 फॉन्ट

इस पैनल ने गूगल डाक्यूमेंट को और अट्रैक्िटव बनाने के लिए करीब 1200 नए फॉन्ट बनाए हैं। यूजर्स किसी भी टेक्स्ट पर बस एक क्िलक करते ही इन फॉन्ट्स को बदल सकते हैं। इसमें यूजर्स को एक और बेहतरीन सर्विस मिलेगी। यानी कि जो फॉन्ट सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंड में होगा, उसका प्रिवयू अलग से दिखाई देगा।

कैसे करेगा काम :-
(1) Open any Google Document, or create a new one.

(2) From the Add-ons menu, click Get Add-ons

(3) In the Search Add-ons box, enter “Extensis Fonts”

(4) Select the Extensis Fonts add-on from the list.

(5) Click the Free button in the upper right hand corner.

(6) Click Accept to install the add-on to your Google Docs account.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk