कुछ अलग है फोन की बनावट
इस स्मार्टफोन की खास बनावट पर गौर करें तो 5.5 एमएम की मोटाई वाला यह फोन एक अलग रूप के साथ अपने ग्राहकों को लुभाने आ रहा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसकी बॉडी को बनाने के लिए एक खास तरह के एल्यूमिनियम मैग्निशियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है. बताते चलें कि इस एल्यूमिनियम मैग्निशियम एलॉय का इस्तेमाल हवाई जहाज बनाने में किया जाता है.

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर  
अब बात करते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स की. इस Elife S7 में आपको मिल रहा है डुअल-सिम स्लॉट. फोन में पहले से ही एमिगो यूआई व एंड्रायड का 5.0 लॉलीपॉप वर्जन मौजूद है. फोन की स्क्रीन को सुरक्षा दे रहा है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3. इसके साथ ही फोन पर आपको मिल रहा है 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले.

कैमरा है कुछ ऐसा
फोन पर प्रोसेसर की बात करें तो इसपर आपको मिलेगा 64 बीट मीडिया टेक चिपसेट के साथ 1.7 गीगा हर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर. इसके साथ ही इसपर मैमोरी के नाम पर आपको मिलेगी 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी. फोटो क्लिक करने के लिए फोन आपको देगा 13 मेगापिक्सल्स वाला LED फ्लैश के साथ ऑटोफोकस रियर कैमरा. सेल्फी लेने के लिए इसपर आपको मिल रहा है 8 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा.

बैट्री और कनेक्टिविटी पर एक नजर
अब बात करें फोन पर सबसे अहम चीज की. वह है इसकी बैट्री. फोन पर आपको मिल रही है 2750 mAh की बैटरी. कनेक्टिविटी पर गौर करें तो यह स्लिम फोन 2जी, 3जी के अलावा 4जी इनेबल पर भी कनेक्टिविटी की सुविधा देता है. इसके अलावा फोन में 4जी, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS, USB, FM रेडियो जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर

Model

Gionee Slimmest Elife S7 Smartphone

Sim

Dual SIM

Display

5.20-inch display 1080x1920 pixels resolution

Memory

RAM 2GB, 16GB internal storage

Connectivity

4G,Wi-Fi,Bluetooth,GPS,USB

Camera

13MP rear camera with LED flash and a 8MP front-facing camera

OS

 Android 5.0

CPU

1.7GHz Octa-Core Processor

GPU

-

Battery

2750 mAh

Price

Rs. 24,999

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk