-एक करोड़ 19 लाख परिवार के पास है एलपीजी कनेक्शन

PATNA : जल्द ही 19.13 लाख परिवारों के बीच रसोई गैस का कनेक्शन बांटा जाएगा। कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किया जाएगा। बिहार सरकार की पहल बाद सरकारी गैस कंपनियां प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का क्रियांवयन करेंगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अब तक 21.72 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि खाना पकाने में एलपीजी का ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल करने से किरोसिन पर निर्भरता कम हो गई है। इसे देखते हुए राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में किरोसिन तेल की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

54 प्रतिशत परिवारों को कनेक्शन

वर्ष 2016-17 में 24 लाख परिवारों को मिला एलपीजी कनेक्शन सहनी ने बताया कि पिछले वर्ष 2016-17 में बिहार में 24.6 लाख परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन दिया गया। एक जुलाई 2016 से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गई और उस समय बिहार में 28 प्रतिशत परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन उपल?ध था जबकि 2017 में अक्टूबर तक 54 प्रतिशत परिवारों को कनेक्शन उपल?ध कराया जा चुका है। वर्तमान में दो करोड़ 21 लाख परिवार में से एक करोड़ 19 लाख परिवार एलपीजी का उपयोग कर रहे हैं। गोपालगंज जिले में एलपीजी का सर्वाधिक परिवारों 72.6 फीसद को कनेक्शन दिया जा चुका है।