मारुति ने लांच की ऑल्टो k10

मारुति सुजकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार ऑल्टो को एक नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने इस कार को ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट से लैस किया है. इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि यह कार पिछले संस्करणों के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा माइलेज देती है. इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ केनिची आयुकावा ने कार की लांचिंग के बारे में बात की. आयुकावा ने बताया कि कुछ ही हफ्तों के भीतर ऑल्टो K10 के रूप में तीसरी कार लांच की गई है. इसके साथ ही आयुकावा ने कार की गुणवत्ता पर टिप्पणी करते हुए बताया कि नई ऑल्टो में मारुति के इंजीनियरों ने काफी बदलाव किया. गौरतलब है कि मारुति ने 14 सालों में ऑल्टो मॉडल की 26 लाख कारें बाजार में उतारी हैं.

पेट्रोल वेरिएंट है सस्ता

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट को 3.06 लाख रुपये में अवेलेबल कराया है. इसके साथ ही सीएनजी वेरिएंट को 3.82 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि ऑल्टो K10 का पेट्रोल ऑटो गियर वेरिएंट की कीमत 3.80 लाख रुपये है. कंपनी ने कार के माइलेज के बारे में बताया कि ऑल्टो K10 का माइलेज 24 किलोमीटर प्रतिलीटर से ज्यादा है. इसलिए यह कार कम इंधन खपत वाली कारों में एक अच्छी कार बनकर उभरेगी.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk