हाईकोर्ट के आसपास नई पार्किंग व्यवस्था मंगलवार से होगी लागू

कई रास्तों पर रहेगा वन वे तो कई पर इंट्री होगी पूर्णतया बैन

ALLAHABAD: तीन अक्टूबर से हाईकोर्ट के आसपास के विभिन्न मार्गो पर नयी पार्किंग व्यवस्था, वन वे एवं डायवर्जन व्यवस्था मंगलवार से लागू हो रही है। ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि नई पार्किंग व्यवस्था के तहत स्लाट तथा चिंहित स्थानों पर दो पहिया वाहनों के लिए साइन बोर्ड लगवाएं गए हैं, जिससे लोग सही पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें। इसके अलावा न्याय मार्ग पर एकल व्यवस्था, गेट नम्बर तीन की तरफ से एल्गिन रोड व सर्किट हाउस की तरफ से किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कानुपर रोड पर पानी की टंकी से हनुमान मंदिर चौराहे तक किसी भी प्रकार के वाहनों का सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है। इधर से आने वाले वाहनों को नवाब युसुफ रोड की तरफ भेजा जाएगा। चार पहिया वाहनों को पोलों मैदान के निकट न्याय मार्ग तथा एल्गिन रोड पर पेवमेंट रोड के दोनों साइड खड़ा कराया जाएगा।