जेली बीन प्रोसेसर

इस नए फैबलेट की स्क्रीन साइज 5 इंच है, जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सेल है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज वाला एमटी 6572 डुअल कोर प्रोसेसर है. यह फैबलेट एंड्रॉयड वी4.2 जेली बीन प्रोसेसर पर चलता है. इतना ही नहीं इसमें एक जीबी की रैम दी हुई है.

कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सेल वाला आटो फोकस रियर कैमरा दिया हुआ है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा फैबलेट मे आगे की ओर 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग शूटर कैमरा लगा हुआ है. इसकी इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 4 जीबी है. फोन 32 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में कुछ एक्स्ट्रा नहीं है इनमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/एजीपीएस में शामिल हैं.

डुअल सिम

कंपनी की बाकी सारी डिवाइसेज की तरह ही यह भी डुअल सिम है और डुअल स्टैंडबाई को सपोर्ट करती है. डिवाइस का वजन 100.5 ग्राम है और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आ रही है. अभी यह सिर्फ ऑनलाइन अवेलेबल है और इसकी ऑफिशियल लांच होनी बाकी है. उम्मीद है कि कंपनी जल्दी ही इसे लांच करेगी. मार्केट में इसका मुकाबला कार्बन स्मार्ट ए26, लावा आइरिस 505, स्पाइस स्टेलर हॉराइजन प्रो एमआई-505 और लेनेवो एस880 के साथ होगा.

Hindi news from Gadget News Desk, inextlive