- पूरे शहर की बिजली अंडर ग्राउंड करने का प्लान

- विद्युत विभाग ने बनाया 1100 करोड़ का डीपीआर

- प्रस्तावित प्रोजेक्ट को भेजा केंद्रीय उर्जा मंत्री के पास

VARANASI

इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपेंट स्कीम (आईपीडीएस) के तहत पुरानी काशी और वरुणापार समेत शहर के कुछ इलाके में खुले तारों को भूमिगत करने का काम चल रहा है। अब पूरे शहर के बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का मन बिजली विभाग ने बनाया है। इसके लिए विभाग ने क्क् सौ करोड़ का डीपीआर भी तैयार कर दिया है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के पास भेजा गया है।

प्रपोज्ड बजट से बढ़ेगी क्षमता

फ‌र्स्ट फेज में योजना की सफलता के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर विद्युत विभाग के स्थानीय अफसरों ने शेष काशी और वरुणापार इलाके के तारों को भूमिगत करने, वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि करने, नये वितरण (फ्फ्/क्क् केवी) उपकेंद्र बनाने, पुराने वितरण उपकेंद्रो की क्षमतावृद्धि करने के लिए क्क्00 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। यह काम भी आईपीडीएस के तहत ही कराया जाना है। बनाए गए प्रोजेक्ट को आईपीडीएस के नोडल अफसर एवं मुख्य अभियंता अनिल वर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के पास भेज भी दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए पूवरंचल विद्युत वितरण निगम लि। के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने भी कहा कि शेष काशी और वरुणापार के लिए आईपीडीएस के तहत प्रोजेक्ट बनाया गया है।