- ग्रीन पार्क स्टेडियम में नये प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम को ग्रीन सिग्नल

- थ्री-फ्लोर वाला ड्रेसिंग रूम सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

kanpur@inext.co.in

KANPUR : लंबी जद्दोजहद के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्लेयर्स पवेलियन का डिजाइन आखिरकार फाइनल हो ही गया। डीएम डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में यूपीसीए के पदाधिकारियों ने मीडिया के सामने इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रस्तावित नये प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम का डीटेल प्रेजेंटेशन दिया। जिला प्रशासन, खेल विभाग द्वारा नियुक्त कंसलटेंट मेसर्स ऑडी स्टेडिया पवेलियन की निर्माण कम्पनी एमएचपीएल के एमडी पीयूष अग्रवाल ने दिया। नया प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम पुराने गैलरी जोकि गवर्नर पवेलियन के बगल में है, बनाना प्रस्तावित है। प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम की कुल लागत 3523.09 लाख रूपए है। प्रेजेंटेशन के दौरान एडीएम सिटी अविनाश सिंह, एसीएम-7, एसएसपी केएम इमैनुअल, यूपीसीए से एसके अग्रवाल, ललित खन्ना, रोहित तलवार, खेल विभाग की ओर से आरएसओ ऊषालाल, पिच क्यूरेटर शिवकुमार, क्रीडा अधिकारी नसरीन बानो आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

थ्री-फ्लोर वाला होगा प्लेयर्स पवेलियन :

ग्राउंड फ्लोर - प्लेयर्स का डायनिंग रूम, जिम, किचन, मैच ऑफिसर के कमरे, बीसीसीआई यूपीसीए का कैम्प ऑफिस व जिला प्रशासन का कैम्प ऑफिस।

फ‌र्स्ट फ्लोर - प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम, उच्चस्तरीय टॉयलेट, लॉकर व किट रूम, स्टीम सोना कम आइस बाथ। फ्रंट टेरिस के साथ खिलाडि़यों हेतु प्लेयर्स दीर्घा सीढ़ीनुमा बनेगी। जिस पर ऑटोमेटिक रिकनाइलर्स लगाये जाएंगे। ड्रेसिंग रूम में सभी ओर टफन लेमिनेटेड सिक्योरिटी ग्लास व स्माटकार्ड द्वारा संचालित सेंसर डोर का प्रावधान किया गया है।

सेकेंड फ्लोर : यूपीसीए मेम्बर्स के लिए पुशबैक चेयर युक्त 700 लोगों के बैठने के लिए पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। यह रूफ ट्रस द्वारा इन्सूलेटेड सीट से कवर रहेगा। इसके अलावा डाइनिंग हॉल की व्यवस्था रहेगी।

सुपर वीवीआईपी लाउन्ज : प्लेयर्स पवेलियन का मेन अट्रेक्शन दांयी-बांयी ओर बनाये जा रहे वीवीआईपी लाउन्ज होंगे। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष, यूपीसीए-जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों समेत वीवीआईपीज के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसका उद्देश्य प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम को बीच में करने का है। जिससे प्लेयर्स अति सुरक्षित जोन में रहेंगे।

अन्य खास बातें :

- चार लिफ्ट्स का प्रोवीजन

- अग्निशमन के लिए चार फायर स्केप

- फ्रंट एलिवेशन व हाइट डायरक्ट्रेट-वीआईपी पवेलियन की तरह।

- इसका स्ट्रक्चर आधुनिक टेक्निक प्री इंजीनियर्ड स्टील स्ट्रक्चर पर प्रपोज्ड है।

- बिल्डिंग के बीच में कोई पिलर नहीं आएगा।

- निर्माण भी कम समय में हो सकेगा।

- एडिशन व ऑल्टरेशन भी संभव

- ड्रेसिंग रूम व वीआईपी लाउन्ज दोनों ही सेंट्रली एयर कंडीशन्ड।