नए एसएसपी आरपी पांडेय ने संभाला कार्यभार

खुद को वीआईपी न समझें, जनता करती है स्कैन

GORAKHPUR: जिले के नए एसएसपी आरपी पांडेय ने शुक्रवार दोपहर कार्यभार ग्रहण किया। एसएसपी ने साफ संदेश दिया कि पब्लिक के साथ किसी तरह का दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बंगले पर आगवानी में पहुंचे पुलिस अधिकारियों से मीटिंग में कहा कि पुलिस अधिकारी खुद को वीआईपी न समझें। उम्र के 60 साल बाद हमको जनता के बीच में ही आना है। पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलें। ताकि जनता उनके साथ हमेशा खड़ी रह सके। एसएसपी ने कहा कि पब्लिक के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। किसी तरह की तकलीफ होने पर पब्लिक उनसे सीधे संपर्क कर सकती है।

गोरखपुर की हर बात पहुंच रही लखनऊ

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आरपी पांडेय इसके पूर्व गोरखपुर में बतौर एसपी ग्रामीण काम कर चुके हैं। छह साल पूर्व तकरीबन ढाई साल तक जिले में तैनात रहने की वजह उनको हर चीज की जानकारी है। प्रतापगढ़ जिले के मूल निवासी एसएसपी इसके पूर्व शामली, कासगंज, फतेहगढ़ृ, हापुड़, श्रावस्ती, महराजगंज, बांदा और रामपुर में तैनात रहे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाएंगे। पुलिस अधिकारियों से बातचीत में कहा कि खुलकर काम करें। टेंशन पालने के बजाय अपना बेस्ट परफार्मेश दें। इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि जनता हमको स्कैन कर रही है। गोरखपुर की हर बात सीधे लखनऊ पहुंच रही है। पब्लिक यह बताती है कि किसका कार्य व्यवहार कितना पब्लिक फ्रेंडली है। इसलिए हमको अपने अच्छे व्यवहार से जनता के बीच जनमत तैयार करना है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में टॉपर आरपी पांडेय छह माह तक टीचर भी रहे हैं।

इन बातों पर दिया जोर

-पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उनकी बात हर बात गौर से सुनी जाएगी।

-पब्लिक के बीच पुलिस अधिकारी बन रहेंगे। सभी अधिकारी ज्यादा से ज्यादा समय पब्लिक के बीच में देकर बैठक करेंगे।

-सुबह और शाम को निश्चित रूप से सड़कों पर पुलिस नजर आएगी।

-क्राइम होने पर उसका पर्दाफाश करके आपराधियों को जेल पहुंचाया जाएगा।

-शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का इंतजाम होगा।

-हर आम आदमी की बात सुनी जाएगी। हम जनता के लिए काम करते हैं। हमारे ट्रांसफर के बाद जनता ही उपलब्धियां बताती है।