डिवाइस सफल होगा

जी हां अब बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों से नहीं बल्कि कुत्तों से चैनल पलटने के लिए रिमोट मांगना पड़ेगा। बहुत जल्द आपके घर के कुत्ते के हाथ में आपकी टीवी का रिमोट होगा क्योंकि डॉग फ्रेंडली रिमोट का ट्रायल सेशन तेजी चल रहा है। यह पहल कुत्तों का भोजन बनाने वाली वैग कंपनी ने की है। वैग ने यह रिमोट यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लैंकशेयर में कम्प्यूटर डिजाइनर्स के साथ मिलकर तैयार किया है। रिमोट बनाने वाली वैग कंपनी के प्रवक्ता डैन रीव्स का कहना है कि उन्हें यह भरोसा है कि ये डिवाइस जरूर सफल होगा। सबसे खास बात तो यह है कि डॉगी इसका मज़े से इस्तेमाल कर सकेगा। यह दुनिया का पहला डॉग फ्रेंड्ली टीवी रिमोट होगा। जिससे अब घर पर घंटों अकेले रहने वाले पालतू कुत्ते आराम से टीवी का मजा ले सकेंगे।

डॉग फ्रेंड्ली टीवी रिमोट से अब कुत्‍ता बदलेगा चैनल

पंजो के लिए स्पेस

इस रिमोट में कुत्ते के हिसाब से फीचर लगाए गए है। इसमें कुत्तों के पंजों का विशेष ख्याल रखा गया है। पंजे के लिए एक्स्ट्रा स्पेस दिया गया है। उनका कहना है कि यह पहल कुत्तों को टीवी अधिक पसंद होने की वजह से की गई है। हाल ही में ऐनिमल कम्प्यूटर इंटरैक्शन में शोध करने वालीं इलीना हिस्कीज डगलस ने एक शोध में पाया था कि एक कुत्ता सप्ताह में औसतन नौ घंटे से ज्यादा टीवी देखता है। जिसके बाद कंपनी ने डिसाइड किया कि अब कुत्तों के हिसाब से टीवी रिमोट बनाना बेहद जरूरी है। इसके लिए कंपनी ने कई बड़ी टेक्िनकल कंपनियों से बातचीत की और फिर इस दिशा में काम शुरू कर दिया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk