- वीसी ने कहा यूनिवर्सिटी की साख सुधारना बड़ी चुनौती

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के गवर्नर रामनाईक ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूपीटीयू के नए वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी है। गवर्नर ने कोटा के डॉ। विनय पाठक को यूपीटीयू का नया वीसी नियुक्त किया है। यूपीटीयू के वीसी बनने के बाद डॉ। विनय पाठक ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करना व अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ उनके लिए बेहतर रोजगार के मौका पैदा करना प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए सिलेबस अपडेट करना, समय से रिजल्ट जारी करना सबसे पहला लक्ष्य होगा।

कर्मचारियों को मिलेगा उनका वाजिफ हक

यूपीटीयू के नए वीसी डॉ। विनय पाठक ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 2000 से कर्मचारियों के नियमित करने से कई मांगे लंबित चल रही है। उन्हें उनका वाजिब हक दिलाना मेरी प्राथमिकता होगा। इसके लिए शासन के अधिकारियों से बात भी की जाएगी। इसके अलावा वह यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स से सीधे सम्पर्क करेंगे। इसके लिए व खासतौर पर वाटसएप पर इसके लिए स्टूडेंट्स शिकायत और सुझाव मांगे। उनकी प्रॉब्लमों का निपटारा तय प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय में किया जाएगा।