बन रहे कमजोर सुरक्षा तंत्र वाले कंप्यूटर

सर्ट-इन के मुताबिक बीबोन वायरस ट्रोजन समूह का ही एक नया वायरस है. यह वायरस अलग-अलग नामों से कंप्यूटर में अनाधिकृत प्रवेश कर उसके सुरक्षा तंत्र को ध्वस्त करता है. एजेंसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कमजोर सुरक्षा तंत्र वाले कंप्यूटर इसके शिकार बन रहे हैं. सर्ट-इन बीबोन से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

पेन ड्राइव लगाने से पहले विंडोज ऑटोरन बंद करें

इसमें खतरनाक वायरस से बचने के उपाय सुझाए गए हैं. एजेंसी ने पेन ड्राइव या इस तरह के अन्य उपकरण लगाने और विंडोज में ऑटोरन को बंद करने की सलाह दी है. एंटी वायरस का इस्तेमाल और अंजान वेबसाइटों से सामग्री डाउनलोड ना करने के भी निर्देश दिए गए हैं. पायरेटेड सॉफ्टवेयर के प्रयोग या उसे डाउनलोड करने से बचने को कहा गया है.