-साइबर सिक्योरिटी की फील्ड में मिलकर काम करेंगे

-फैकल्टी व स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम भी अहम पार्ट

KANPUR : अब साइबर सिक्योरिटी की फील्ड में रिसर्च वर्क पर आइआइटी फोकस कर रहा है। इसी दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए आइआइटी ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी टेंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी सेंटर से हाथ मिलाया है। दोनों अहम शैक्षणिक संस्थानों ने एक साथ मिलकर साइबर सिक्योरिटी पर न्यू टेक्नोलॉजी डेवलप करने की दिशा में वर्क करने पर सहमति जताई है। यही नहीं दोनों शैक्षणिक संस्थानों के फैकल्टी व स्टूडेंट्स एक दूसरे के कैंपस में आकर एजूकेशन हाि1सल करेंगे।

साइबर अटैक रोकने के लिए करार

साइबर सिक्योरिटी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आइआइटी ने पहले ही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को सर्विस देना शुरू कर दिया है। आइआइटी के साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने एक बार फिर से न्यू साइबर सिक्योरिटी में रिसर्च के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी से एमओयू साइन करना शुरू कर दिया है। साइबर सिक्योरिटी की फील्ड में आइआइटी के प्रो। डॉ। संदीप शुक्ला व सीनियर प्रोफेसर डॉ। मणीन्द्र अग्रवाल काम कर रहे हैं। साइबर अटैक को कैसे रोका जाए उसके बारे में पहले से कैसे जानकारी हासिल की जाए इस पर तेजी से काम किया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवेयर किया जाए, इस समझौते के अनुसार दो फैकल्टी मेंबर के साथ-साथ 6 यूजी या फिर पीजी, रिसर्च स्टूडेंट्स प्रति वर्ष एक दूसरे के कैंपस में जाकर इंट्रैक्शन करेंगे।