जेंट्स बुटिक के कांसेप्ट संग बेलपत्र नाम से शोरूम की ओपनिंग 23 को

VARANASI

जेवर कोठी के पुराने भरोसे के साथ बनारस के लोगों के लिए पहली बार जेंट्स बुटिक के कांसेप्ट संग बेलपत्र नाम से एक बेहतरीन शोरूम की शुरुआत ख्फ् अक्टूबर होगी। इस बारे में शुक्रवार को जेवर कोठी के प्रोपराइटर संजीव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत प्रो। देवी प्रसाद द्विवेदी के हाथों शोरूम की ओपनिंग होगी। बुटिक की प्रोपराइटर अल्पना अग्रवाल ने बताया कि महमूरगंज में खुल रहे शोरूम में बनारसी कपड़ों से बनी नौ डिजाइन की स्पेशल शर्ट, सदरी और कोट का वृहद कलेक्शन मौजूद रहेगा। क्म् डिजाइंस में जैकेट्स संग शर्ट के चार स्टैंडर्ड साइज मौजूद रहेंगे। अगर कोई इनसे हटकर दूसरे साइज की शर्ट या सदरी बनवाना चाहेगा तो उसे तैयार कर घर पर डिलीवरी दी जायेगी। संजीव के मुताबिक उनके शोरूम की खासियत उनकी डिजाइनर अर्पणा द्वारा तैयार की गई स्पेशल सदरी हैं। जिनको खासतौर पर वृद्ध, यूथ और शादी विवाह को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस मौके पर सोनी गुप्ता, मनीष शेखर, ज्योत्सना सिंह आदि मौजूद थे।