-कहा, नगर निगम की जिम्मेदारी सभी इलाकों में हो फॉगिंग

-निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों में की फॉगिंग

DEHRADUN : आई नेक्स्ट द्वारा केवल वीआईपी एरियाज में ही फॉगिंग का मुद्दा उठाने पर शासन ने भी इसका संज्ञान लिया। शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने संबंधित अधिकारियों को सिटी के सभी क्षेत्रों में फॉगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि यह नगर निगम की जिम्मेदारी है, इसके लिए निगम को पहले भी आदेश दिए जा चुके थे। एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।

अब सभी क्षेत्रों में होगी फॉगिंग

शहरी विकास मंत्री के संज्ञान लेने पर अब उम्मीद जगी है कि सिटी के सभी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा फॉगिंग की जाएगी। खासकर उन इलाकों में जो डेंगू के लिहाज से संवेदनशील हैं। सैटरडे को नगर निगम के द्वारा भगत सिंह कॉलोनी, इंदर रोड, पूरण बस्ती, एमडीडीए कॉलोनी में फॉगिंग की गई, तो वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा संजय कॉलोनी और भगत सिंह कॉलोनी में फॉगिंग की गई। हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा यहां पर कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी लिए गए। टीम के द्वारा संदिग्ध क्9 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। साथ ही लोगों को दवाईयां भी बांटी गई।