- दो दिवसीय शिविर में 250 आवेदनों की हुई जांच

- जनसुविधा केन्द्र से करें पासपोर्ट के लिए आवेदन

आगरा। अब जन सुविधा केन्द्रों से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा। ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सुविधा देशभर के जनसुविधा केन्द्रों पर शुरू कर दी गई है। वहीं, कलक्ट्रेट में आयोजित दो दिवसीय पासपोर्ट कैम्प का रविवार को समापन हो गया। अगला कैम्प जनवरी में लगेगा।

थाने से भी छुटकारा

पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए भी आपको थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) द्वारा खुद ही आवेदक का वेरीफिकेशन हो जाएगा।

बायोमेट्रिक जांच हुई

लंबित पासपोर्ट के आवेदनों की जांच के लिए कलक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शनिवार को 130 और रविवार को 120 लंबित आवेदनों की बायोमेट्रिक जांच हुई।

ये रहे मौजूद

शिविर में एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव, एडीएम फाइनेंस राजकुमार, एसपी सिटी समीर सौरभ व गाजियाबाद से आए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सीताराम यादव आदि मौजूद रहे।