आरटीआई एक्टिविस्ट ने जमा किए फोटोग्राफ व वीडियो

13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Meerut। मंगतपुरा में कूड़े को ढेर को लेकर एनजीटी में सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनजीटी ने नगर निगम को जमकर फटकार लगाई। कहा कि क्यों न आप पर जुर्माना लगा दिया जाए। इस पर नगर निगम ने कूड़े को ढेर को समाप्त करने के लिए एनजीटी से और समय मांगा। इस पर एनजीटी ने 13 अप्रैल को अगली सुनवाई की तारीख रखी है।

जमा किए फोटो व वीडियो

गौरतलब है कि 25 जनवरी को हुई सुनवाई में नगर निगम ने कूड़े के ढेर के समाप्त होने की बात एनजीटी में कही थी। इस पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने सोमवार को एनजीटी में मंगतपुरा में लगे कूड़े के ढेर की फोटो व वीडियोग्राफी जमा की। जिस पर एनजीटी ने नगर निगम को फटकार लगाई।

नगर निगम कूड़ा का निस्तारण करना ही नहीं चाहता है। नगर निगम ने एनजीटी में कूड़ा हटाने की बात कही थी, लेकिन हमने फोटो व वीडियो जमा की हैं। इस पर एनजीटी ने निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई है। निगम के अधिकारियों ने और समय मांगा है। अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।

लोकेश खुराना, आरटीआई एक्टिविस्ट