Nibiru conspiracy theorists believe Planet X is due to smash into Earth on September 23
Nibiru, 23 september 2017, Autumn equinox, Harvest Moon, Nibiru conspiracy, Earth, Planet X
दुनिया के खत्म होने की नई भविष्यवाणी, यह सच साबित होगी या झूठ
दुनिया के खत्म होने की हर रोज नई तिथि जारी होती है। ऐसा बीते दो दशकों से हो रहा है। निब्रू कॉन्सपिरेसी थियोरी की माने तो 23 सितंबर 2017 वो दिन है जब दुनिया के खत्म होने की शुरुआत होगी। 

इस ग्रह के पृथ्वी से टकराने पर खत्म होगा जीवन
प्लेनट एक्स और निब्रू सौर्य मंडल के ऐसे दो ग्रह हैं जिनका मिथकीए कथाओं में जिक्र आता है। नई भविष्यवाणी की माने तो ये दोनो ग्रह पृथ्वी से टकरा कर यहां जीव और जीवन की सभी संभावनएं खत्मकर देंगे। पृथ्वी पर जीवन के खत्म होने की इन धारणाएं को नासा और अन्य विशेषज्ञ शुरुआत से ही नकार रहे हैं। इंटरनेट पर पृथ्वी के विनाश की ये भविष्यवाणी पिछले कई सालों से वायरल हो रही है। अगर खगोल वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा कोई भी प्रूफ नहीं है जिससे साबित किया जा सके कि कोई अन्य ग्रह पृथ्वी की ओर बड़ रहा है। जिसके बाद भी प्लेनेट एक्स के पृथ्वी से टकराने की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी पर जीवन के नष्ट होने की संभावना व्यक्त की गई है। 

पहले भी हो चुकी हैं तबाही की भविष्यवाणी
इससे पहले भी सैकड़ो बार पृथ्वी की तबाही के संदेश मिल चुके हैं। 2012 में भी निब्रू ने ही पृथ्वी के नाश की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद हॉलीवुड में 2012 एक फिल्म भी बनी थी। फिल्म में पृथ्वी के विनाश का कराण अधिक मात्रा में ग्लेशियर का पिघलना और लगातार समुद्र में पानी का बढ़ना बताया गया है। 1995 में निब्रू ने दुनिया को नष्ट करने की ये भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद इंटरनेट पर ये जंगल में आग की तरह फैल गई। बाइबिल की बुक ऑफ रिवेलेशन में दुनिया के खत्म होने की तारीख 23 सितंबर दी गई है। एस्ट्रोनॉमर क्रिस्टोफर एम ग्रेनी की माने तो पिछले 1 हजार सालों में ये बिलकुल ऐसी ही घटना चार बार घट चुकी है। 

 

1- प्लेनट एक्स और निब्रू सौर्य मंडल के ऐसे दो ग्रह हैं जिनका मिथकीए कथाओं में जिक्र आता है। नई भविष्यवाणी की माने तो ये दोनो ग्रह पृथ्वी से टकरा कर यहां जीव और जीवन की सभी संभावनएं खत्मकर देंगे। पृथ्वी पर जीवन के खत्म होने की इन धारणाएं को नासा और अन्य विशेषज्ञ शुरुआत से ही नकार रहे हैं।
दुनिया के खत्‍म होने की नई भविष्‍यवाणी,यह सच साबित होगी या झूठ
2- इंटरनेट पर पृथ्वी के विनाश की ये भविष्यवाणी पिछले कई सालों से वायरल हो रही है। अगर खगोल वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा कोई भी प्रूफ नहीं है जिससे साबित किया जा सके कि कोई अन्य ग्रह पृथ्वी की ओर बड़ रहा है। जिसके बाद भी प्लेनेट एक्स के पृथ्वी से टकराने की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
दुनिया के खत्‍म होने की नई भविष्‍यवाणी,यह सच साबित होगी या झूठ
3- यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी पर जीवन के नष्ट होने की संभावना व्यक्त की गई है। इससे पहले भी सैकड़ो बार पृथ्वी की तबाही के संदेश मिल चुके हैं। 2012 में भी निब्रू ने ही पृथ्वी के नाश की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद हॉलीवुड में 2012 एक फिल्म भी बनी थी। फिल्म में पृथ्वी के विनाश का कराण अधिक मात्रा में ग्लेशियर का पिघलना और लगातार समुद्र में पानी का बढ़ना बताया गया है।
दुनिया के खत्‍म होने की नई भविष्‍यवाणी,यह सच साबित होगी या झूठ
4- 1995 में निब्रू ने दुनिया को नष्ट करने की ये भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद इंटरनेट पर ये जंगल में आग की तरह फैल गई। बाइबिल की बुक ऑफ रिवेलेशन में दुनिया के खत्म होने की तारीख 23 सितंबर दी गई है। एस्ट्रोनॉमर क्रिस्टोफर एम ग्रेनी की माने तो पिछले 1 हजार सालों में ये बिलकुल ऐसी ही घटना चार बार घट चुकी है।
दुनिया के खत्‍म होने की नई भविष्‍यवाणी,यह सच साबित होगी या झूठ

 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk