Students got tips on fashion

- एक्सपर्स ने ली ओरिएंटेशन क्लास ली फैशन

- फैशन एक्सप‌र्ट्स से स्टूडेंटस हुए बेनेफिटेड

PATNA: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट ) में ओरिएंटेशन का दूसरा दिन गेस्ट से लर्न करने का था। यहां मुंबई से लेक्चर देने दो गेस्ट उपदेश गौतम और अंशुल राजवंश आए थे। दोनों की मौजूदगी नए कैंपस में एक्सपीरियंस शेयरिंग का एक बेजोड़ दिन था। स्टूडेंट्स को एड्रेस करते हुए टेक्सटाइल डिजाइनिंग एक्सपर्ट उपदेश गौतम ने कहा कि फैशन सिर्फ पढ़ाई नहीं, एक आत्मविश्वास भी है। आपकी डिजाइन कितनी अपीलिंग हैं आप रैंप में कितना काफिडेंस रखकर उतरते हैं। आपमें कितनी एनर्जी है। ये सभी फैशन का एक अभिन्न हिस्सा है। इसमें कोई कमी की गुंजाइश नहीं हो सकती। उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप सेल्प कांफिडेंस से काम करें और आगे बढ़े। दिस लाइफ इज काम्पीटिटिव। इस मौके पर डायरेक्टर प्रो। संजय श्रीवास्तव सहित निफ्ट के कई टीचर्स मौजूद थे।

Explore world of fashion

निफ्टियन और फैशन डिजायनर अंशुल राजवंश ने ओरिएंटेशन सेशन के दौरान कहा कि फैशन के व‌र्ल्ड को एक्सप्लोर करने का मजा अगर लेना है, तो इससे बेहतर इंस्टीट्यूट नहीं हो सकता है। अपनी डिजाइन तैयार करें और हमेशा फैशन व‌र्ल्ड में लेटेस्ट चीजों को एक्सप्लोर करने में लगे। इसके लिए आप यहां की स्टेट ऑफ द आर्ट कैंपस का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। खासकर यहां के स्टूडियों में नई इक्यूपमेंट, लूम, लाइब्रेरी और अदर फैसिलिटी बहुत हेल्पफुल होगी। जरूरी है कि कांसेप्ट को समझे और उसे आगे अपने डिजाइन वर्क में उतारे। इससे क्रिएटिविटी को हमेशा अपने से जोड़ कर रख सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रोफेशन में कई आपच्यूनिटी है जो कि बडे़ ही नहीं छोटे शहरों के लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा तेजी से बन रही है।