- जो चौराहों पर खड़े होकर काटते थे दिन, अब कर लग्जरी की सवारी

- फाइव स्टार होटल में ले रहे संबंधित प्रत्याशियों की सेवा

Meerut: झकाझक सफेद कुर्ता, चमकदार जूते, मुंह में पान का बीड़ा, लग्जरी गाडि़यों का सफर, महंगे होटल में दोपहर का लंच और शाम का डिनर, और क्या चाहिए। हां बात हो रही है निठल्लों की जो इस वक्त आसमान में उड़ रहे हैं। कभी उन्हे साइकिल नसीब नहीं होती थी। अब एक पैर कार्पेट पर तो दूसरा लग्जरी गाड़ी में है। यह सारी महिमा है विधान सभा चुनाव की, जिनमें निठल्लों की जमकर चांदी कट रही है।

गायब हुए ताश के पत्ते

विधान सभा चुनाव का दौर इन दिनों चर्म पर है। ऐसे में उन लोगों की चंादी कट रही है। जो शहर के किसी पार्क में बैठकर पूरा दिन ताश के पत्तों में काटते थे। नेताओं को चुनाव में समर्थकों की भीड़ दिखाने के लिए इस तरह के निठल्लों का साथ जमकर मिल रहा है। हां ये बात जरूर है इन लोगों के कहने से कोई एक भी वोट नहीं करेगा।

जेब भी है गर्म

गुटखा खरीदने के लिए मुर्गा तलाशने वाले इन निठल्लों की जेब इन दिनों उम्दा किस्म के पान से भरी रहती है। साथ ही जेब में भी धन की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा हाथ में ब्रांडेड सिगरेट का पैकेट इनके रोब को दोगुना कर रहा है। जिस समय ये प्रत्याशी के पीछे चलते हैं, तो लगता की कालोनी की सारी वोट के ठेकेदार ये ही हैं।

----