-पीरबहोर पुलिस ने सरगना सहित 9 को किया गिरफ्तार

क्कन्ञ्जहृन्: ऑपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस ने अभियान चलाकर गांधी घाट से बालू से लदे नाव सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गिरोह का सरगना संजय राय भी शामिल है। वह सारण के बलवंत गांव का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से वह इस धंधे में शामिल था। मिली जानकारी के मुताबिक मकर सक्रांति के दौरान गंगा नदी में गस्ती के दौरान पीरबहोर थाना पुलिस ने कारवाई की है। बताया जा रहा है कि सुबह में कुहासे का फायदा उठाकर सभी गंगा नदी से बालू निकाल रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगना संजय राय की साठगांढ कई राज्य स्तरीय बालू माफिया से है। पुलिस संजय के जरिए उन सभी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। संजय ने बताया है कि वह इसके पहले पटना में कई ठेकेदार को बालू पहुंचा चुका है। जिसके बदले उसे बड़ी कीमत भी मिली है।

बालू की हो रही है डिमांड

पकड़े गए बालू माफिया ने पुलिस को बताया कि पटना में बालू का डिमांड ज्यादा है। यहां पर बालू की मुंह मांगी कीमत मिलती है। इस लिए हाई रिस्क पर वह बालू का धंधा करता है। पटना के कई ठेकेदार उससे बालू खरीदते हैं। पुलिस उन ठेकेदारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।