निर्भया कांड पर हंगामा

निर्भया कांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर आज राज्यसभा से लेकर लोकसभा में हंगामा होता रहा. राज्यसभा सभापति महोदय ने इस मुद्दे पर कहा कि मुझे हैरानी है कि जेल के अंदर यह इंटरव्यू कैसे लेने दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे इंटरव्यू नहीं होने चाहिए. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना के बारे में सुनकर ही वह काफी आहत हो गए और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मसले पर तुरंत ही कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वह भरोसा दिलाता हुं कि भविष्य में किसी भी रेपिस्ट के इंटरव्यू का टेलिकास्ट नहीं होने दिया जाएगा. इस मुद्दे पर सपा सांसदों ने सदन से वाकआउट भी किया. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा होम मिनिस्ट्री ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

जया बच्चन ने दर्ज कराया रोष

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि पिछले तीन सालों से निर्भया को न्याय नहीं मिल पाया है. यूपीए ने जो किया है वही बीजेपी भी कर रही है. लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह फिल्म बनाई गई क्योंकि वह इस फिल्म में कही गई बातों से भी बुरी बातें सदन में सुन चुके हैं. अब इस फिल्म में देखकर लोगों को सुधरना चाहिए.

लोकसभा में हुई तकरार

लोकसभा में भी इस मामले पर जमकर बहस हुई. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह फिल्म भारत की इज्जत को ठेस पहुंचाती है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले की विस्तार से जांच कराई जाएगी. वेब पोर्टल, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर फिल्म के प्रसारण को पूरी तरह से रोक दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk