जी-सूट पहनकर तैयार हुई थीं
निर्मला सीतारमण ने आज जोधपुर एयरबेस से सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई में उड़ान भरी। वह विमान में वह को-फ्लाइट के रूप में मौजूद रहीं। उड़ाने भरने से पहले उन्होंने फाइटर पायलट्स से भी मुलाकात की। इसके अलावा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का टेस्ट हुआ। साथ ही उन्हें वायुसैनिकों के लिए निर्धारित जी-सूट पहनाकर पूरी तरह से तैयार किया गया।

न‍िर्मला सीतारमण ने सुखोई-30 में भरी उड़ान,ऐसा करने वाली ये हैं देश की पहली रक्षा मंत्री

पश्चिमी मोर्चे का जायजा लिया
रक्षा मंत्री ने राजस्थान में भारत के ​पश्चिमी मोर्चे का जायजा लिया। निर्मला सीतारमण ने अपने इस खास मौके पर यहां काफी अलग महसूस किया। उनका ये गर्व से भरा और आंखे खोलने वाला अनुभव रहा है। इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि इससे यह भी पता चला कि हकीकत में देश के जाबांजों को इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ कितना ज्यादा ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है।


देश की पहली महिला रक्षा मंत्री
लड़ाकू विमान उड़ाकर वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला रक्षामंत्री बन गयीं हैं। बतादें कि निर्मला सीतारमण ने बीते साल सितंबर में भारत के रक्षामंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद यह देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री जरूर हैं लेकिन अगर पहली पूर्ण कालिक महिला रक्षामंत्री की बात की जाए तो निर्मला सीतारमण का नाम हैं।

न‍िर्मला सीतारमण ने सुखोई-30 में भरी उड़ान,ऐसा करने वाली ये हैं देश की पहली रक्षा मंत्री

गाड़ी से नेमप्लेट हटा रहे अफसर की भाजपा नेता ने ऐसे की पिटाई, वीडियो हो गया वायरल

National News inextlive from India News Desk