- सीएससी संचालकों की बेमियादी हड़ताल के कारण नहीं बनेंगे आधार

DEHRADUN: सीएससी संचालकों की बेमियादी हड़ताल की वजह से प्रदेश के क्ब्7 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर आज से आधार कार्ड नहीं बनेंगे। संचालकों ने सीधे चेतावनी देकर कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती हड़ताल जारी रहेगी।

दो मांगें रखी सामने

रविवार को राजपुर रोड स्थित सीएससी वेलफेयर सोसायटी कार्यालय में कर्मचारियों ने बैठक की। सोसायटी के अध्यक्ष अरुण अरोरा ने कहा कि प्रशासन सीएससी संचालकों से एडवांस में पेनल्टी के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि जमा करवा रहा है। तीस जून तक धनराशि जमा न करने पर लाइसेंस रद करने की बात की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले यह रकम क्0 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया, ये गलत है। इसके अलावा संचालकों पर दु‌र्व्यवहार की स्थिति में भ्0 हजार रुपये का जुर्माना लगाने को भी कहा गया ,जबकि दु‌र्व्यवहार के प्रशासन ने कोई मापदंड तय नहीं किये हैं। अरोरा ने बताया कि समिति मांगों को लेकर सचिव आईटी के साथ ही ई-गवर्नेस के राष्ट्रीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपेगी।