-काशी विद्यापीठ के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए online आवेदन शुरू

-एडमिशन फॉर्म भरते समय कैंडीडेट को देना होगा आधार नंबर भी

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन गुरुवार को ऑनलाइन कर दिए गए हैं। एडमिशन फॉर्म भरते समय अब कैंडीडेट को आधार नंबर भी देना होगा। ऐसे में फीस रिम्बर्समेंट व स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़े पर लगाम लगने की संभावना है। यह कदम यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने लगभग हर साल फीस रिम्बर्समेंट व स्कॉलरशिप को लेकर हो रहे किचकिच से बचने के लिए उठाया है।

साइबर कैफे की दौड़ हुई खत्म

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए 'एमजीकेवीपी' नामक मोबाइल एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से भी एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के थ्रू भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। हालांकि एप लांच होते ही अब तक करीब भ्00 से अधिक स्टूडेंट इसे डाउनलोड कर चुके हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि मोबाइल एप से फॉर्म भरना काफी आसान है। घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। एप लांच होने से साइबर कैफे की दौड़ लगाने से मुक्ति मिल मिल गई है।

लास्ट डेट ख्0 अप्रैल

यूजी, पीजी, प्रोफेशनल, एमफिल व डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ख्0 अप्रैल तक किए जा सकते हैं।