- विपक्ष के किसी भी काउंसलर से मुझे कोई गिला शिकवा नहीं

- अंधेरी कोठरी में सपने दिखा रहे हैं पटना नगर निगम कमिश्नर

- डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक पूरी तरह से अवैध

PATNA : मेयर अफजल इमाम ने कहा कि विपक्ष में रूप नारायण मेहता, विनय कुमार पप्पू, दीपक चौरसिया नहीं है। बल्कि विपक्ष की भूमिका में निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण हैं। वो विपक्ष के सरदार हैं। इसलिए कल की असंवैधानिक हो रही बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता खुद निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण कर रहे हैं। इसलिए इस बोर्ड की बैठक का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अंधेरी कोठरी में सपने दिखाकर अपने पक्ष में कमिश्नर सारे काउंसलर को कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बिना निगम सचिवालय के लेटर निकले हुए कोई भी बैठक पूरा नहीं हो सकता है। क्योंकि किसी भी तरह की बोर्ड की बैठक तब पूरी होती है जबतक वो मेयर के द्वारा बुलाया नहीं गया हो। एक तरफ से राजनीति और षड्यंत्र के इस खेल में निगम कमिश्नर ने निगम बोर्ड को पूरी तरह से बांट दिया है जबकि हाईकोर्ट से भी मुझे क्लीन चिट मिल गयी है। ऐसे में कोई बता दे कि मैं किस तरह से अपना पद छोड़ सकता हूं। ऐसे में अगर विरोधी उनके खेमे में सिर्फ इस लोभ से जा रहे है कि उनके वार्ड की तकदीर बदल जाएगी तो यह कभी नहीं हो सकता है। क्योंकि उसे मेयर के बोर्ड में पास करके ही पूरा करवाया जा सकता है।

डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में होगी बोर्ड की बैठक

जानकारी हो कि बोर्ड की बैठक मंगलवार को दिन के क्ख् बजे से कलेक्ट्रेट में की जाएगी। इसको लेकर विपक्ष का अपना दावा है कि मेयर बोर्ड का भरोसा लगातार तोड़ते रहे हैं। उनके समर्थन में एक भी काउंसलर नहीं है। फिर भी वो लगातार इसे चलाने में लगे हुए हैं। इसलिए उनके इस रवैये की वजह से अब डिप्टी मेयर रूप नारायण की मेहता की अध्यक्षता में बैठक रखी जाएगी। इसमें निगम कमिश्नर से लेकर तमाम ऑफिसर्स मौजूद रहेंगे। इस दौरान कई एजेंडे पर भी मुहर लगनी है। यह दिवाली से लेकर छठ तक और आगे की योजनाओं में शामिल है।