दून अस्पताल की दो बायोमेट्रिक मशीनें हो पाई चालू

16 अगस्त से शुरू होनी थी बायोमैट्रिक हाजिरी

अस्पताल की छह मशीनों में से चार ही हो पाई चालू

DEHRADUN : दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाने का काम ठप हो गया है। यहां तीन महीने पहले छह बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई थी, क्म् अगस्त को अस्पताल के सभी विभागों की हाजिरी मशीन से लगाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। मंगलवार को जब कंपनी का एक कर्मचारी मशीनें चालू करने पहुंचा तो छह में से दो ही चालू हो पाई।

चार मशीनें हैं खराब

मेडिकल कॉलेज में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने का काम टेकफी कंपनी को दिया गया है। कंपनी की ओर से तीन महीने पहले ही अस्पताल परिसर में छह मशीनें लगा दी गई थी। मंगलवार को कंपनी का एक कर्मचारी अस्पताल पहुंचा और मशीनों को चालू करने का प्रयास किया, ताकि मशीनों केा एमसीआई से लिंक कर कर्मचारियों की हाजिरी का मशीन से शुरू की जाए। लेकिन केवल दो ही मशीनें चालू हो सकीं।

कनेक्टिविटी की भी समस्या

इन मशीनों के साथ एक समस्या कनेक्टिविटी की भी आ रही है। मशीनों को एयरटेल की फ् जी सेवा के माध्यम से सर्वर से जोड़ा गया है, लेकिन कुछ मशीनें ऐसी जगह हैं, जहां एयरटेल की कनेक्टिविटी केवल ख् जी ही आ रही है। इस कनेक्टिविटी में मशीनों का काम कर पाना संभव नहीं है।

दो मशीन बिना बिजली के

अस्पताल परिसर में दो मशीनें ऐसी जगह लगाई गई हैं, जहां दूर-दूर तक बिजली का कोई प्वाइंट तक नहीं है। ऐसी एक मशीन महिला विंग में और दूसरी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कॉरिडोर में लगाई गई है। दो मशीनें चालू ही नहीं हो पाई है। इनमें से एक मशीन महिला विंग में और दूसरी दून अस्पताल में है। केवल दो मशीनें ही चालू हो पाई हैं। इनमें एक अस्पताल के प्रशासनिक भवन में और दूसरी महिला अस्पताल के पीछे वाले गेट पर है।

मशीनें चालू करने का काम कंपनी का है। जिस दिन सभी मशीनें चालू होकर एससीआई से कनेक्ट हो जाएंगी, उस दिन बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू हो जाएगी।

डॉ। केके टम्टा, एमएस