बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फिर विभाग ने जारी किए नोटिस

127 स्कूलों में ही लग पाई हैं बॉयोमैट्रिक मशीनें

199 स्कूलों में नहीं लगाए गए हैं कैमरे

 

 

यह है स्थिति

- 5 महीने में सीसीटीवी व बॉयोमैट्रिक लगवाने के लिए विभाग स्कूलों को 10 नोटिस जारी कर चुका है।

- 403 स्कूल हैं जनपद में यूपी बोर्ड से संबंधित

- 204 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं

- 127 स्कूलों में लगी हुई है बॉयोमैट्रिक

- 38 स्कूल राजकीय

- 133 स्कूल ऐडेड

- 232 स्कूल अनऐडेड

 

नियमों की परवाह नहीं

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सीसीटीवी लगवाने को जरूरी किया हुआ है। बावजूद इसके आधे से अधिक स्कूलों में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे और न ही बॉयोमैट्रिक मशीनें। स्थिति इतनी खराब है कि कुछ स्कूलों में लाइट की व्यवस्था तक नहीं हैं। वहीं कुछ में मशीनें लगी होने के बावजूद शिक्षक बॉयोमैट्रिक हाजिरी लगाने के लिए तैयार नहीं हैं।

 

हमने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द से कैमरे और बॉयोमैट्रिक मशीनें लगवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीसीटीवी व बॉयोमैट्रिक सभी स्कूलों को लगवाना जरूरी है। हालांकि एग्जाम सेंटर बने सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगवा दिए गए हैं।

- सरदार सिंह, कार्यवाहक डीआईओएस, मेरठ