- आरटीओ अब भी नहीं लगवा सका ऑटोरिक्शा में मीटर

-नियम लागू होने 15 दिन बाद भी ज्यादातर ऑटो वालों ने नहीं लगाया मीटर और रेट लिस्ट

<- आरटीओ अब भी नहीं लगवा सका ऑटोरिक्शा में मीटर

-नियम लागू होने क्भ् दिन बाद भी ज्यादातर ऑटो वालों ने नहीं लगाया मीटर और रेट लिस्ट

GORAKHPUR : GORAKHPUR : ऑटो रिक्शा संचालकों के आगे आरटीओ अब भी बेबस सा नजर आ रहा है। मीटर लगाने का फरमान सुनाए आरटीओ को करीब क्भ् दिन से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन रूल्स को ताक पर रख ऑटो ड्राइवर्स अब भी धड़ल्ले से ऑटो दौड़ा रहे हैं। वहीं रिक्शा यूनियंस इसे घाटे का सौदा बताते हुए एक तरफा डिसिजन लेने की बात कर रहे हैं। वहीं रेट लिस्ट और मीटर न लगने की वजह से पब्लिक भी ऑटो वालों से कुछ कहना मुनासिब नहीं समझ रही है।

कुछ ऑटो रिक्शा संचालक ने मीटर लगवाए हैं। यूनियन मीटर लगाने के नियम का विरोध नहीं कर रही है। इस नियम को बड़े शहरों की तरह लागू करना चाहिए था। फेयर को लेकर हमारा विरोध है। इसमें डाउन मीटर, लगेज, वेटिंग और नाइट चार्ज भी होना चाहिए था। यह फेयर लिस्ट केवल डीजल खर्च को ध्यान में रखकर बनाई गई है.चालक खर्च और ऑटो मेंटेनेंस आदि को ध्यान में नहीं रखा गया है।

जीके द्विवेदी, अध्यक्ष पूर्वाचल ऑटो एसोसिएशन

नए नियम को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। ख्भ् से फ्0 अगस्त तक आरटीओ इसको लेकर अभियान चला रहा है। इस दौरान मीटर न लगाने वाले ऑटो संचालकों पर कार्रवाई होगी।

- एम अंसारी, आरटीओ, गोरखपुर