संडे को ट्रेनों में सीट के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगी लंबी लाइन

किसी को नहीं मिला कनफर्म टिकट

LUCKNOW: होली के बाद वापसी के लिए सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। संडे को वापसी की राह देखने वालों के पास एक मात्र विकल्प तत्काल का था लेकिन वहां भी लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। तत्काल में भी लोगों को वेटिंग ही मिली।

चारबाग स्थित रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में सुबह से लोग लाइन लगाए खड़े थे। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यहां पर तत्काल के लिए टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा कर आठ कर दी थी। सुबह जब दस बजे टिकट काउंटर खुला, उससे पहले रेलवे प्रशासन ने लाइन में खड़े 90 लोगों को लाल पर्ची भी दी। लेकिन जब यात्रियों ने दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में टिकट की डिमांड की तो वहां भी उन्हें वेटिंग मिली। ऐसे में कई यात्री तो बिना टिकट लिए ही वापस लौट गए। यात्रियों ने बताया कि हम लोग सुबह से लाइन में खड़े थे लेकिन जब तत्काल के लिए रिजर्वेशन शुरू हुआ तो दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, बिहार, जाने वाली सभी ट्रेनों पहले से ही टिकट फुल थे। कुछ लोगों ने तो वेटिंग ली तो कुछ बिना टिकट लिए ही वापस लौट गए।