स्लग: दोपहर बाद भर्ती पेशेंट को खुद करना पड़ रहा खाने का जुगाड़

-डायरेक्टर ने शाम 4 बजे तक भर्ती मरीज को हर हाल में रात की डाइट देने का दिया है निर्देश

-भर्ती होने के दूसरे दिन से शुरू हो रही डाइट मिलनी

-हॉस्पिटल प्रबंधन ने पहले ही एजेंसी को दिया था निर्देश

RANCHI (21 Oct): रिम्स में दोपहर बाद एडमिट हुए मरीजों को डाइट नहीं मिल रही है। उन्हें रात के खाना का जुगाड़ खुद ही करना पड़ रहा है। वहीं, कई मरीजों को पूरी डाइट भी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मरीजों की एक टाइम की डाइट कौन खा रहा है। जबकि रिम्स डायरेक्टर ने डाइटीशियन के साथ ही वार्ड की प्रभारी नर्स को भी यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि चार बजे तक भर्ती होने वाले मरीजों को हर हाल में रात की डाइट दी जाए। इसके बावजूद मरीजों को उनके हक की डाइट नहीं मिलना चिंता का विषय बन गया है।

रजिस्टर में लिखकर नहीं दे रहे खाना

मरीज के भर्ती होने के साथ ही नर्स तो रजिस्टर में डाइट चार्ट बनाती है। इसके बाद किचन के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दे दी जाती है। इसके बावजूद भर्ती होने के दिन मरीज को डाइट नहीं मिल पाती है। वहीं अगले दिन भी मरीज को समय से डाइट नहीं मिल पाती है। इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। वहीं पूछने पर सुपरवाइजर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं।