- अधिकारियों ने अभी तक नहीं ली सुध

मेरठ। आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन फिलहाल शोपीस बन गई है। वैन को चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास ड्राइवर नहीं है। वैन आए 20 दिन हो गए, लेकिन विभाग ने अभी तक भी इसकी सुध नहीं ली है।

मंडल की पहली वैन

लाखों रुपये की लागत से तैयार यह वैन हाईटेक सुविधाओं से लैस है। खास बात यह है कि इसमें केबिन होने की वजह इसके अंदर ही ब्लड डोनेट करने की सुविधा है। वैन में एक बार में दो लोग रक्तदान कर सकते हैं। दो एसी और एक फ्रीज है। इनके लिए इनवर्टर लगा हुआ है। जबकि दूसरा एसी बिजली से कनेक्ट किया जा सकता है।

नहीं करनी होगी मशक्कत

इस वैन की सहायता से अस्पतालों को ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड कैंप लगाने होंगे। मंडल में कहीं भी रजिस्टर्ड डोनर्स इस वैन की डिमांड कर सकते हैं। इस दौरान एकत्रित ब्लड यूनिट को जरूरत के मुताबिक सीएचसी व ब्लड बैंकों में स्टोर किया जाएगा। वैन में 50 यूनिट स्टोर करने की क्षमता है। नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से प्रदेश के 18 मंडलों को यह वैन प्रोवाइड करवाई हैं।

-

फिलहाल ड्राइवर भर्ती की प्रकिया चल रही है। बहुत जल्द वैन का शुभारंभ किया जाएगा।

-डॉ। कौशलेंद्र, ब्लड बैंक इंचार्ज, जिला अस्पताल