हॉलीवुड के फेमस स्टार ब्रैड पिट की फिल्म 'फ्यूरी' इंडिया में 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये डिसीजन दीवाली पर आने वाली फराह खान के डायरेक्शन में बन रही शाहरुख खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' के रिलीज को देखते हुए लिया गया है. हालांकि विदेशों में 'फ्यूरी' 17 अक्टूबर को ही रिलीज होगी. इंडिया में 'फ्यूरी' का डिस्ट्रीब्यूशन फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पीवीआर पिक्चर्स करेगी. कई लोगों का मानना है कि क्योंकि 'फ्यूरी' के मेकर्स शाहरुख खान की फिल्म के साथ कंपीट नहीं करना चाहते थे इसलिए फिल्म की रिलीज डिले कर दी गयी जबकि फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा इंडियन व्यूअर्स के फैस्टिवल सीजन के क्रेज को देखते हुए किया गया है ताकि इस मौके पर उन्हें मौका मिल सके कि वे फैस्टिवल इंज्वॉय कर सकें और शाहरुख की मूवी को आगे बढ़ने का रास्ता मिले.

पीवीआर पिक्चर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर दीपक शर्मा को पूरा यकीन है कि 'फ्यूरी' जब भी इंडिया में रिलीज होगी अच्छा कलेक्शन ही करेगी क्योंकि इंडिया में ब्रैड और हॉलिवुड फिल्मॉ की अपनी सेट फैन फॉलोइंग है जो किसी दूसरे सर्पोट पर डिपेंड नहीं है. दीपक शर्मा ने कहा है कि 'फ्यूरी' दुनियाभर में 17 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और भारत में वो टाइम फेमिली को दिया जाने वाला समय होता है. इसीलिए मेकर्स ने दीपावाली को देखते हुए जानबूझकर रिलीज की डेट आगे बढ़ा दी है. किसी दूसरी फिल्म की रिलीज को देखते हुए ऐसा नहीं किया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk