400

लोग औसत हर दिन पहुंचते हैं शहर के प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर

5.15

बजे राणा प्रताप चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर थे 23 लोग

02

लोगों ने लगा रखा था हेलमेट

21

बिना हेलमेट के पहुंचे थे तेल भरवाने

कल से लागू हो जाएगा नो हेलमेट नो फ्यूल फॉर्मूला

पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानो से होगी कार्रवाई की शुरुआत

ALLAHABAD: बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के लिए इसके बिना पेट्रोल पम्प से तेल पाने का आज अंतिम दिन होगा। गुरुवार से इस पर पाबंदी लगा दी जाएगी। पाबंदी को सीरियसली लागू करने के लिए सबसे पहले टारगेट होंगे पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान। घर से सुधार की शुरुआत के बाद बाहर कार्रवाई की शुरुआत होगी। पेट्रोल पम्प इसकी शुरुआत गांधी गिरी से करेंगे। बुधवार को बिना हेलमेट के तेल भरवाने के लिए आने वालों को टॉफी गिफ्ट करके हेलमेट लगवाकर ही दुबारा आने का आग्रह किया जाएगा। सीधे चालान के साथ प्रशासन ई चालान पर फोकस करेगा। सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से कह दिया गया है कि वे अपने सीसीटीवी कैमरे ठीक करा लें। इसकी फोटोग्राफ का इस्तेमाल ई चालान में एवीडेंस के तौर पर किया जाएगा।

प्रतिबंध लागू करके भूल गए स्कूल

करीब दो साल पहले दुर्घटना में स्कूटी सवार छात्रा की मौत के बाद गंभीर हुआ था हाई कोर्ट

इसके बाद बना था नियम स्कूटी चलाने वाले हर बच्चे का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का

स्कूलों ने बिना हेलमेट के स्कूल में बाइक से आना कर दिया था प्रतिबंधित

इसके आगे उन्होंने कोई जरूरी कदम नहीं उठाया

तू डाल-डाल, मैं पात-पात

स्कूल गोइंग छात्रों ने इसका विकल्प खोज लिया कैंपस के बाहर गाड़ी खड़ी करने के रूप में

मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो पता चला कि 100 में सिर्फ एक बच्चा हेलमेट लगाता है

स्कूल मैनेजमेंट ने कैंपस के बाहर का मामला बताकर खड़े कर दिए हाथ

पेट्रोल पम्प डीलर्स ने पूछा

40 डीलर पहुंचे थे डीएम के साथ मिटिंग में शामिल होने

कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के आता है और तेल न देने पर विवाद करता है तो क्या करेंगे

डिब्बा में डिमांड करने पर तेल दिया जाएगा अथवा नहीं

लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनने पर पुलिस का सहयोग कैसे मिलेगा

कोई ऐसा नंबर मिलेगा जिस पर कॉल करने पर तुरंत रिस्पांस मिले

प्रशासन अपने स्तर पर पूरा सहयोग करेगा। बस पेट्रोल पम्प के मालिकान थोड़ा सहयोग करके सख्ती करें। लॉ एंड आर्डर की प्राब्लम होने पर हम सख्ती से निबटेंगे।

संजय कुमार, डीएम, इलाहाबाद

बदलाव की शुरुआत हम अपने घर से ही करेंगे। सबसे पहले पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानो का चालन किया जाएगा। ताकि ऐसा देखकर दूसरे भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित हों।

कुलदीप सिंह

एसपी ट्रैफिक

हम प्रशासन को पूरा सहयोग देने को तैयार हैं। शुरुआत गांधीगिरी से करेंगे। पेट्रोल पम्प पर बड़े-बड़े बैनर बुधवार से लग जाएंगे। हमने अपनी बात प्रशासन के सामने आज की मिटिंग में रख दी है। डीएम ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।

शशांक वैश्य

अध्यक्ष, एचपीसीएल प्रयाग