-लल्लापुरा कांड के आरोपियों को सख्त सजा के लिए पीडि़त परिवार अब महिला आयोग जाने की तैयारी में

VARANASI : सिगरा के लल्लापुरा इलाके में बीते दिनों हिना (बदला हुआ नाम) को आग का गोला बनाने वाले मनचले भले ही पकड़ लिए गए हो लेकिन पीडि़त परिवार अब इन आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग जाने की तैयारी में है। परिजनों का कहना है कि उनको न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि उनकी बेटी के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। वहीं घटना के चार दिन बीतने के बाद शनिवार को भी हिना की हालत में कोई खास सुधार नहीं आया था।

पैसे की कमी से इलाज में दिक्कत

हिना के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी न होने के कारण उसका इलाज कराने में परिवार को दिक्कत आ रही है। हिना की मां का कहना है कि बेटे और उनके पति कोई ऐसा काम नहीं करते जिसके बल पर उनकी बेटी का किसी बड़े अस्पताल में इलाज करा सके। पैसे की कमी के कारण मंडलीय अस्पताल में ही बेटी का इलाज कराना पड़ रहा है हालांकि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन शकील अहमद के शनिवार को मंडलीय अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स हिना के इलाज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। वहीं इस दिन विक्टिम हिना के घर पहुंची केन्द्रीय टीम की ओर से भी घटना की पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। जिसके बाद पीडि़त परिवार में हिना को न्याय मिलने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।