पूरी तरह से आजाद

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली वासियों के लिए राहत भरा दिन है। दो दिन पहले राजधानी में लागू हुए ऑड-ईवन फार्मूले के तहत आज पहला रविवार है। जिससे आज यहां पर हर नंबर की गाड़ी सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से आजाद है। यानी की आज दिल्ली के लोगों को आज ऑड-ईवन के फॉर्मूले से छूट है। जिससे आज लोग अपने वाहनों से खुलेआम पहले की तरह सैर कर सकते हैं। उन्हें आज न किसी चौराहे पर गाड़ी चेक कराने का झंझट है और न चालान कटने का डर है। राज्य के मुख्यमंत्री ने ही अपने इस ऑड-ईवन वाले फॉर्मूले के तहत एक दिन की छूट का प्रावधान दिया है। बताते चलें कि इन हाल ही में दो दिन पहले दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूला चालू हुआ है।

पुलिस ने काटे चालान

जिसके तहत एक दिन ऑड नंबर की गाड़ियां तो दूसरे दिन ईवन नंबर की गाड़ियां ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। जिसमे कल शनिवार को केवल ईवन नंबर की गाड़ियों को चलने का दिन था, लेकिन कुछ लोग नियमों को दरकिनार कर ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले थे। जिसके चलते पुलिस ने नियम तोड़ने पर 229 लोगों के चालान काटे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह नियम निकला है। जिससे की सड़कों पर जाम के साथ ही प्रदूषण में भी राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली की जनता भी काफी हद तक इस फॉमूले का सपोर्ट कर रही है। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले की वजह से दिल्ली में प्रदूषण दो दिन में काफी हद तक कम हुआ है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk