RANCHI: रिम्स में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को चार महीने से पेमेंट नहीं मिला है। ऐसे में अब दाने-दाने के लिए वे लोग मोहताज हो गए है। वहीं कई गा‌र्ड्स के बच्चों को फीस नहीं भरने की स्थिति में स्कूल ने टीसी देने का अल्टीमेटम भी दे डाला है। वहीं कुछ गा‌र्ड्स के बच्चों को स्कूल के हास्टल से घर भी भेज दिया गया है। इसके बाद भी गा‌र्ड्स को रिम्स प्रबंधन पेमेंट नहीं दे रहा है। पेमेंट भुगतान को लेकर सुपरवाइजरों ने डायरेक्टर से भी गुहार लगाई है। इसके बावजूद वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। वहीं इस मामले में संचालक बब्लू खान का कहना है कि उन्होंने अटेंडेंस के साथ बिल दे दिया है। इसके बाद भी उन्हें पेमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताते चलें कि दिसंबर से गा‌र्ड्स को पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं मार्च खत्म होने में अब पांच दिन ही बचे हैं।

नहीं करा पा रहे इलाज

पेमेंट नहीं मिलने के कारण जहां गा‌र्ड्स दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। वहीं घर में बीमार बच्चों और पत्नी का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। पैसे नहीं होने के कारण बस बीमारी के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। गा‌र्ड्स ने बताया कि अब तो दुकान में भी इतनी उधारी हो गई है कि मांगने में भी शर्म आ रही है। ऊपर से मकान मालिक ने घर खाली करने को भी कह दिया है।