दीपावली पर आंतकी हमले की आशंका

गृह मंत्रालय ने दीपावली पर देश के बड़े शहरों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में देश के दस बड़े शहरों में पूजा-स्थलों, बाजारों और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर चप्पे-चप्पे की सुरक्षा करने की बात कही गई है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, बंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और वडोदरा को शामिल किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मामले में अपना बयान देते हुए कहा है कि दीपावली पर आतंकी खतरे से इंकार नही किया जा सकता.

सर्तक हुई सुरक्षा एजेंसियां

होम मिनिस्ट्री की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद नेशनल और स्टेट लेवल की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गौरतलब है कि एडवाइजरी में पिछले दिनों दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी पर हुए दंगों का जिक्र हुआ है. गौरतलब है कि केंद्र ने सभी सुरक्षा एंजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

तुरंत होगी कार्रवाही

एडवाइजरी जारी होने के बाद सुरक्षा एंजेंसियों ने चिन्हित शहरों में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी कर दी है कि जरा सी सुगबुगाहट मिलने पर ही कार्रवाही की जा सके. गौरतलब है कि सीमापार से आंतकियों के भारतीय सीमा में घुसने की आशंका काफी पहले ही जताई जा चुकी थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk