- जंक्शन पर नहीं है रेल नीर, यात्रियों के बीच हाहाकार

- पिछले तीन दिन से नहीं आया रेल नीर

GORAKHPUR : इस भीषण गर्मी में एनईआर अपने पैसेंजर्स को पानी के लिए तरसा रहा है। गोरखपुर जंक्शन पर बिकने वाले रेल नीर की तीन दिनों से सप्लाई ठप है.दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर लगे टैप उबला पानी पिला रहा है। रेल नीर के शॉर्टेज के चलते यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ गई हैं।

ब्भ्00-भ्000 लीटर है पानी की खपत

कैटरिंग डिपार्टमेंट की मानें तो स्टेशन पर ब्भ्00-भ्000 लीटर रेल नीर की खपत है, लेकिन दानापुर से ही रेल नीर नहीं आ रहा है। वहीं कैटरिंग डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि रेल नीर इस वजह से नहीं आ पाया है क्योंकि हाजीपुर के पास स्थित एक पुल टूट गया है। जिसके चलते ट्रक घूमकर आ रही है। इसलिए टाइम ज्यादा लग रहा है।

केवल कुछ स्टालों पर है पानी की बोतलें

प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर नौ तक खानपान के ख्7 स्टाल है। इसमें एनई रेलवे के क्क् और क्म् स्टाल ठेकेदार के हैं। रेलवे के स्टालों को छोड़ ठेकेदार के स्टालों पर रेलनीर की बोतलें नदारद हैं। हालांकि कैटरिंग डिपार्टमेंट रेलनीर के आल अधिकारियों को अवगत करा दिया है, लेकिन समस्या जस की तस है।