मोटर व्हीकल एक्ट 108 का दुरुपयोग
जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस गोपाल गौड़ा की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 108 का उल्लंघन करने वाली अधिसूचना को अभी तक रद क्यों नहीं किया गया. जब देश के गृह मंत्री रहते चिदंबरम को लाल बत्ती की जरूरत नहीं पड़ती तो औरों के लिए यह क्यों जरूरी है. कोर्ट ने लाल बत्ती और सायरन का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकारों को पर्याप्त टाइम दिया है. अब कोर्ट इस अधिसूचना को निरस्त करने जा रही है और सरकारों को तुरंत प्रभाव से ब्रिटिश राज की याद दिलाने वाली लाल बत्ती और सायरन को वाहनों से उतरवाना सुनिश्चत करना होगा.

National News inextlive from India News Desk