- स्वाइन फ्लू से मौत की सूचनाएं नहीं दी थीं स्वास्थ्य महकमे को

- सीएमओ ने भेजा था कारण बताओ नोटिस, मांगा था जवाब

DEHRADUN: स्वाइन फ्लू से जुड़े प्रकरणों में महंत इंद्रेश और जौलीग्रांट हॉस्पिटल ने सीएमओ के नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। दरअसल दोनों अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से एक-एक मरीज की मौत हुई थी। मामले की जानकारी दोनों अस्पतालों द्वारा समय से स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी। इसके बाद सीएमओ ने दोनों अस्पतालों को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका दोनों ने जवाब नहीं दिया।

एमसीआई से करेंगे शिकायत

इस साल दून में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हुई। एक मरीज की मौत ख्म् मार्च को जौलीग्रांट हॉस्टिपल में हुई थी, जिसकी सूचना हॉस्पिटल प्रशासन ने फ् अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग को दी थी। इस के बाद स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में हुई थी, इसकी सूचना भी अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को समय से नहीं दी गई थी। इसके बाद सीएमओ वाईएस थपलियाल ने इन दोनों हॉस्पिटल्स को सूचना समय न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस को दिये लगभग दो सप्ताह का समय होने वाला है लेकिन दोनों हॉस्पिटल्स ने अभी तक अपना जवाब सीएमओ कार्यालय को नहीं भेजा है। बताया जा रहा है कि अब सीएमओ दोनों अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस का रिमांइडर भेज रहा है। सीएमओ का कहना है कि अगर इस बार भी जवाब नहीं दिया जाता तो मामले की शिकायत मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से की जाएगी।