- एलयू यूजी काउंसिलिंग में बीएससी मैथ्स में हुए 127 एडमिशन

LUCKNOW: एलयू यूजी काउंसिलिंग में शुक्रवार को बीएससी मैथ्स, बीए और बीए ऑनर्स के कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग आयोजित की गई। बीए की खाली सीटों को भरने के लिए अब वेटिंग लिस्ट के करीब आठ सौ से अधिक स्टूडेंट्स को बुलाया गया हैं। बीए की काउंसिलिंग 27 जून को समाप्त हो रही थी पर सीटें खाली होने के कारण यूनिवर्सिटी ने इस कोर्स के काउंसिलिंग की डेट को अब दो दिन के लिए आगे बढ़ा दिया हैं। इन दो दिनों में बीए की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन कैटेगरी के 572 और ओबीसी कैटेगरी के 266 स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग में बुलाया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने वेटिंग सूची जारी कर दी। इसमें 28 को ओबीसी की एडीशनल वेटिंग और 30 को ओपन की एडीशनल वेटिंग की काउंसलिंग होगी।

नहीं आए एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स

बीए की काउंसिलिंग के दौरान शुक्रवार को एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स काउंसिलिंग कराने के लिए नहीं पहुंचे। इस कारण से इस कैटेगरी की सभी सीटें खाली रह गई। जिसे अब ओपन और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स से भरा जाएगा। एलयू के प्रवक्ता प्रो। एनके पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को तब बीएससी मैथ्स में 127 सीटों पर स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैं। बीएससी मैथ्स की काउंसिलिंग में 209 रैंक से 508 रैंक तक स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। वहीं शनिवार को एससी-एसटी कैटेगरी की सीटों को भरने के लिए बुलाया गया है। जिसमें से एससी कैटेगरी के 1 से 150 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया हैं। वहीं एसटी कैटेगरी के 1 से 24 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया हैं।

आज इन कैटेगरी की होगी काउंसिलिंग

बीए की काउंसिलिंग

कैटिगरी रैंक रिपोर्टिंग टाइम

ओबीसी सिलेक्टेड 1-75 9 बजे

ओबीसी सिलेक्टेड 76-150 11:00 बजे

ओबीसी सिलेक्टेड 151-225 1:00 बजे

ओबीसी सिलेक्टेड 246-300 2:30 बजे

बीएससी मैथ्स की काउंसिलिंग

कैटिगरी रैंक रिपोर्टिंग टाइम

एससी सिलेक्टेड सभी सब कैटिगरी 9 बजे

एससी सिलेक्टेड 1-50 9:30 बजे

एससी सिलेक्टेड 51-95 11:00 बजे

एससी वेटिंग सभी सबकैटिगरी 1:30 बजे

एससी वेटिंग 96-150 2:00 बजे

एसटी सिलेक्टेड 1-9 9:30 बजे

एसटी वेटिंग 10-24 1:30 बजे

नेशनल में पहले ही दिन 278 ने लिया एडमिशन

नेशनल पीजी कॉलेज में शुक्रवार को बीकॉम कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। कॉलेज की बीकॉम की 550 सीटों के सापेक्ष में पहले दिन रैंक एक से लेकर 398 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। जिसमें से कुल 278 स्टूडेंट्स ने अपने एडमिशन फाइल किए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह ने बताया कि कॉलेज में बीकॉम की 220 रेगुलर और शेष सेल्फ फाइनेंस कोटे की सीटें है। पहले दिन रेगुलर की सभी सीटें फुल हो गई। इसके अलावा 58 स्टूडेंट्स ने सेल्फ फाइनेंस सीट पर एडमिशन लिया। शनिवार को शेष बची सेल्फ फाइनेंस की सीटों को भरने के लिए कुल 450 स्टूडेंट्स को बुलाया गया हैं।